सेक्टर-6-डी मार्केट में लग रहा पेविंग ब्लाक, मंत्री पाण्डेय के प्रति जताई कृतज्ञता
भिलाई। सेक्टर-6-डी मार्केट व्यापारी संघ के संरक्षक चन्ना केशवलू एवं समस्त व्यापारियों ने भिलाई के विधायक केबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डे के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुये कहा कि मार्केट के व्यापारियों को हमेशा उनका साथ मिला है। वे उनकी प्रत्येक समस्या का उचित समाधान भी करते हैं। इसी कड़ी में सेक्टर-6 डी मार्केट में पेविंग ब्लॉक फ्लोरिंग का कार्य करवाया जा रहा है जिससे व्यापारियों के साथ पीछे रहने वाले वासियों को भी बारिश में कीचड़ से मुक्ति मिलेगी। व्यापारी संघ के संरक्षक चन्ना केशवलू, मुकेश तिवारी, बी सुर्याराव, लक्ष्मी पावर्ती, रतन चौधरी, जी.अमर, प्रकाश, प्रसंगी,जॉन, संतोष कुमार साहू, सदानंदन, डॉ. देवब्रत शर्मा, जर्नादन नाग, बाबूराव, रामलू, वेंदुर, जयंत श्रीवास्तव, रवि कुमार दुबे, ए.आर.पी कम्प्यूटर,राजन पुस्तक सदन, रामा केशवलू ने श्री पाण्डेय का आभार माना है।