योग चिकित्सा महाविद्यालय ने जनसमूह को सिखाया योग

Bhilai Mayor Devendra Yadavभिलाई। अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर श्री महावीर प्राकृतिक एवं प्राकृतिक चिकित्सा महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने योग शिविर का आयोजन किया। विद्यार्थियों द्वारा देवआनंद शिक्षा मंदिर राजनांदगांव, कार्यालय नगर पंचायत उतई, ऋषभनगर दुर्ग इत्यादि स्थानों के साथ-साथ नेहरू नगर भिलाई में नि:शुल्क सामुहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। सामुहिक योगाभ्यास के साथ महाविद्यालयीन विद्यार्थीयों द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भी आयोजन किया। जिसमें जनसमूह ने उत्सुकता के साथ भाग लिया।शिविर में मुख्य अतिथि देवेन्द्र सिंह यादव, महापौर भिलाई के साथ महाविद्यालय प्राचार्य माधुरी गीते एवं आरोग्यवेदा के संस्थापक डॉ. प्रेमलाल पटेल, महाविद्यालय शिक्षक डॉ. अमित वासनिक, डॉ. कन्हैया पटेल, पूनम दुबे, अंजू चंद्राकर, जितेन्द्र गुप्ता एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे। महापौर देवेन्द्र यादव ने योग का महत्व बताते हुए कहा कि निरंतर योग करने से शरीर तो स्वस्थ रहता है अपितु बीमारियों से भी बचाता है। व्यक्ति का धनवान होना धन से ही तात्पर्य नहीं हैं अपितु शरीर के स्वस्थ रहने से है अतएव सदैव योगभ्यास करना चाहिए। योग शिविर का समापन करते हुए महाविद्यालय प्राचार्य माधुरी गीते ने कहा कि योग कठिन नहीं अपितु जीवन को सरल बनाने का एक अच्छा और आसान तरीका है और सरल जीवन में सदैव खुशहाली होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *