योग दिवस पर स्वरूपानंद महाविद्यालय में प्राध्यापकों ने किया योग
भिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय हुडको में विश्व योग दिवस के अवसर पर पाँच दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें योगाचार्य श्री कृष्णाजी दिल्लीवार ने प्राध्यापकों व अकादमिक स्टॉफ को योग का प्रशिक्षण दिया। करो योग रहो निरोग मूल मंत्र के साथ योग शिविर का शुभारंभ किया गया। जिसमें श्री कृष्णाजी ने बताया स्वस्थ शरीर में ही मानसिक शांति व स्फूर्ति बनीं रहती है। कार्यक्रम प्रभारी सहा.प्रा. दीपक सिंह ने कार्यक्रम के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुये अतिथियों का स्वागत किया।
प्राचार्य डॉ. श्रीमती हंसा शुक्ला ने कहा योग से बहुत से रोगों को दूर किया जा सकता है इससे एकाग्रता आती है। स्वरूपानंद महाविद्यालय के सीइओ डॉ. दीपक शर्मा ने महाविद्यालय के प्रयास की सराहना की व कहा आज के जीवन शैली में स्वस्थ्य व निरोग रहने के लिये योग आवश्यक है। आज का मूल मंत्र है योग भगाये रोग। इस अवसर पर प्राध्यापकों ने प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, ताड़ासन, प्राणासन, शिशु आसन, भुजंग आसन, नौकासन आदि योग उत्साह पूर्वक किया। इस अवसर पर हुडको की पार्षद श्रीमती सुनीता खट्टी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुईं। शिविर में महाविद्यालय के समस्त शैक्षणिक एवं अशैक्षणिक स्टाफ शामिल हुये।