डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल को एसबीआई ने भेंट किया वाटर कूलर

State Bank of India Bhilaiभिलाई। सामाजिक सहभागिता के क्षेत्र में योगदान की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की मार्केट एरिया सेक्टर – 4 शाखा द्वारा डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल सेक्टर – 2 भिलाई को एक वाटर कूलर प्रदान किया गया। इसका उद्घाटन शाखा प्रबंधक हीरा राम टंडन के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर शाखा के उपप्रबंधक गजराज सिंह सिरसो, अरूण श्रीवास्तव, प्रिया मंडावी, नेहा गिरि, कृष्ण कुमार सिंह तथा मुख्य प्रबंधक सचिन्द्र कुमार (अनुपालन एवं जोखिम प्रबंधन) भी उपस्थित थे। विद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीपी साहू ने संस्था के इस सराहनीय योगदान के लिए आभार प्रकट किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *