कांग्रेसियों की चपरास से मुक्त हुआ कांग्रेस सेवा दल : लालजीभाई

राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजीभाई ने दिए चुनावी घेराबंदी के टिप्स

LaljiBhai Desaiभिलाई। कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालजीभाई देसाई ने आज स्थानीय युवा कांग्रेसियों को चुनावी घेराबंदी के टिप्स दिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी का फार्मूला गुजरात में सफल रहा है तथा उसे छत्तीसगढ़ में भी बड़े नेताओं को घेरने के लिए किया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस सेवादल को अब कांग्रेसियों की चपरास से मुक्त कर दिया गया है। सेवादल अब एक स्वायत्त संगठन है और यह कांग्रेस को लीडर तैयार करके देगा। atul_chand_sahu Mahesh Jaiswal Atul Chand Sahuलालजीभाई बालोद जिले के दल्ली राजहरा से रायपुर एयरपोर्ट जाने के रास्ते थोड़ी देर के लिए सुपेला कॉफी हाउस में रुके थे। उनके साथ सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष चैन सिंह सामले, छत्तीसगढ़ प्रभारी लालजी मिश्र, दुर्ग जिला अध्यक्ष राजेश गुप्ता भी यहां पहुंचे। यहां पहुंचने पर जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के सचिव अतुल चंद साहू, पूर्व पीसीसी सचिव महेश जायसवाल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमीर चंद अरोरा, केम्प ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रभाकर जनबंधु, परविन्दर सिंह, अवतार सिंह, आदि ने उनका स्वागत किया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि सेवादल की भूमिका बदल गई है। सेवादल की मूल भूमिका एक बार फिर से बहाल हो गई है। सेवादल का काम योग्य युवाओं को चुनकर उनमें नेतृत्व के गुण विकसित करना है। हम कांग्रेस को युवा नेता गढ़ कर देंगे। अब सेवादल का सदस्य जब भी यूनीफार्म में होगा न तो किसी कांग्रेसी को प्रणाम करेगा और न ही मंच पर जाकर किसी को पानी पिलाएगा। उन्होंने कहा कि सेवादल के राष्ट्रीय अधिवेशन में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इसकी घोषणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मोतीलाल वोरा के सामने की है।
लालजीभाई देसाई ने कहा कि राहुल के नेतृत्व में हमने गुजरात में पासा पलट दिया। हमने उन नेताओं को घेरा जिनके जीतने की प्रबल संभावना थी। यही फार्मूला हमें छत्तीसगढ़ में भी अपनाना है। उन्होंने कहा कि सेवादल चुनाव के समय मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में कैम्प करेगी।
कांग्रेसियों से पूछे सवाल
श्री देसाई ने उपस्थित कांग्रेस नेताओं से राज्य में पांच ऐसे विधानसभा क्षेत्रों का नाम लेने के लिए कहा जहां कांग्रेस की जीत मुश्किल हो। उन्होंने भाजपा के उन नेताओं के बारे में भी पूछा जो लगातार चुनाव जीत रहे हैं। उन सीटों के बारे में भी पूछताछ की जहां भाजपा और कांग्रेस के विधायक बारी बारी से चुने जाते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री के जीत के अन्तर के बारे में भी जानकारी ली।
अपने दम पर चुनाव लडऩे रहें तैयार
श्री देसाई ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी नए चेहरों को चुनाव लड़वाने के पक्ष में हैं। उनका यह फार्मूला कामयाब भी रहा है। चुनाव लडऩे के इच्छुक नेता यह मानकर चलें कि उन्हें टिकट मिलने पर उनके साथी भी साथ छोड़ सकते हैं। चुनावी वैतरणी तो अपने दम पर ही पार करनी होगी। ऐसे नेताओं की सूची बनाई जा रही है। सर्वे हो रहा है। यदि सर्वे का सही रिपोर्ट केन्द्र तक पहुंचा तो जीतने वाले को ही टिकट मिलेगी। पर सर्वे ईमानदारी से होनी चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *