लायन्स क्लब शपथ ग्रहण : दृष्टिकोण बदलेंगे तो दृश्य भी बदलेगा : प्रीतपाल बाली

लायन्स क्लब भिलाई के दोबारा अध्यक्ष बने अनिल, डीवीजी रंजना क्षेत्रपाल ने दिलाई सेवा की शपथ
Lions Club Bhilai Distt. 3233Cभिलाई। लायन्स क्लब डिस्ट्रिक्ट 3233 सी के पास्ट डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रीतपाल सिंह बाली ने कहा कि यदि व्यक्ति अपना दृष्टिकोण बदलता है तो दृश्य का बदलना तय है। वे यहां लायन्स क्लब भिलाई के 56 शपथ ग्रहण समारोह को मुख्य वक्ता की आसंदी से संबोधित कर रहे थे।श्री बाली ने कहा कि श्रीकृष्ण का जन्म कारागार में हुआ। जहां वे बड़े हुए वहां शिक्षा दीक्षा की व्यवस्था नहीं थी। पर जब-जब संकट आया उन्होंने लोगों की मदद की। Lions Club of Bhilai Lions-Club-Committeeश्री बाली ने कहा कि श्रीकृष्ण ने अपने दोस्त को बचाने के लिए कालिया नाग का मर्दन किया तो लोगों को भीषण वृष्टि से बचाने के लिए गोवर्धन पर्वत को उठा लिया। यदि हम श्रीकृष्ण से सीख लेकर अपनी कमियों की बजाय अपनी खूबियों पर फोकस करते हैं तो हमारी खूबियां बढ़ती चली जाती हैं। खुशियों के लिए जीवन में लक्ष्य के निर्धारण को जरूरी बताते हुए श्री बाली ने काव्यात्मक अंदाज में कहा – ‘किस बात की जल्दी है, कहां जाना चाहते हो, समय से पहले ही क्यों मर जाना चाहते हो।’ उन्होंने कहा कि जीवन में छोटे छोटे लक्ष्य बनाइये, उन्हें पूरा करने पर खुशी मिलेगी। केवल और कमाना है, और खरीदना है कि होड़ में सुख या खुशियां कहीं नहीं है। अपना थोड़ा वक्त औरों को खुशियां बांटने में खर्च करें तो आपको भी खुशी मिलेगी।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सतपथी ने कहा कि लायन्स क्लब भिलाई लोगों के जीवन में कुछ इस कदर घुल मिल गया है कि इसका प्रतीक हर जगह दिखाई देता है। यदि आज जलजला हो जाए और वर्षों बाद कोई यहां उत्खनन करे तो उसे लगेगा कि यहां लायन नाम का कोई राजा हुआ था। उन्होंने कहा कि लायन्स क्लब के कार्यक्रम में आकर उनकी समाज सेवा प्रकल्प की तलाश खत्म हो गई है। अगले साल सेवानिवृत्ति के बाद वे लायन्स क्लब में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने सूरदास की उपमा देते हुए कहा कि कुछ लोगों का मानना है कि सूरदास को एक बार भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन हो गए। उसके बाद उनके मन में और कुछ देखने की इच्छा ही नहीं बची। इसलिए उन्होंने अपनी आंखों की रौशनी का परित्याग कर दिया।
पीडीजी लायन राजकुमार अग्रवाल एवं रीजन चेयरमैन लायन विकास सिंघल ने भी समारोह को संबोधित किया।
लायन्स क्लब की वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर-1 रंजना क्षेत्रपाल ने नई कमेटी और नए सदस्यों को खूबसूरती से शपथ दिलाई। उन्होंने सभी को लायन्स पिन भी दिया। शपथ ग्रहण करने वाली नई कार्यकारिणी में अध्यक्ष ला. अनिल अग्रवाल अपना कार्यकाल दोहरा रहे हैं। शेष लोगों में सचिव ला. चन्द्रेश शर्मा, कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल, प्रथम उपाध्यक्ष शान्तीलाल शर्मा, द्वितीय उपाध्यक्ष संदीप अग्रवाल, मेम्बरशिप चेयर पर्सन विपिन बंसल, सह सचिव मानव सेन, सह कोषाध्यक्ष आशीष जिंदल, पीआरओ विकास अग्रवाल, टेमर केके गुप्ता, टेल ट्विस्टर मनोज श्रीवास्तव शामिल हैं।
संचालक मंडल में लायन अशोक सूरी, प्रकाश गोलछा, विकास सिंघल, रामभगत अग्रवाल, डॉ शिवेन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश लोहिया, दिनेश सिंघल, अनिल सूरी, एसएस कैम्बो, संजय ओझा, श्री रोजिन्दर, रामकुमार अग्रवाल, मृदुल रोजिन्दर, पवन मंत्री शामिल हैं। इस अवसर पर पीडीजी लायन प्रीतपाल सिंह बाली ने अध्यक्ष अनिल अग्रवाल एवं क्लब के चार्टर प्रेसीडेन्ट डॉ जीसी जैन को इंटरनैशनल पिन लगाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर लायन्स क्लब भिलाई के चार्टर अध्यक्ष डॉ जीसी जैन, लायन तृप्ता कौर कैम्बो, दुर्ग क्लब की अध्यक्ष लायन रुचि सक्सेना, लायन्स क्लब पिनाकल की चार्टर अध्यक्ष विभा भूटानी सहित लायन्स परिवार के सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का सुन्दर संचालन लायन विपिन बंसल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *