एमजे कालेज ने शुरू किया राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान

MJ Collegeभिलाई। एमजे कालेज भिलाई के डिग्री कालेज, नर्सिंग कालेज एवं फार्मेसी कालेज ने संयुक्त स्वच्छता अभियान का शुभारंभ ग्राम बेलौदी से किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत बेलौदी की सरपंच श्रीमती पारकर, पंच मुकुन्द पारकर, पंचायत सचिव एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम में महाविद्यालय की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर, प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, डॉ टेकेश्वर वर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजे, प्रवीण कुमार उपस्थित रहे।MJ-College-Belaoudi Cleanliness Driveकार्यक्रम में स्वच्छता अभियान, जागरूकता रैली निकालकर निर्धारित परियोजना कार्य किया गया। ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, गांव को स्वच्छ रखना, अपने आसपास को स्वच्छ रखने की समझाइश दी गई। महाविद्यालय के 50 छात्र-छात्राओं की टीम 11 से 27 जुलाई तक परियोजना कार्य को पूरा करेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान की संकल्पना को पूर्ण करते हुए स्वच्छ गांव स्वच्छ भारत थीम को सार्थक करेंगे। इसमें स्थानीय स्कूल के छात्र एवं शिक्षक भी शामिल हो रहे हैं। ग्राम बेलौदी में आयोजित स्वच्छता शिविर में सभी ग्रामवासियों, महाविद्यालय प्रबंधन एवं समन्वयक वी.के. चौबे विभागाध्यक्षों ने अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।
000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *