एसएसटीसी की एनएसएस इकाई ने ग्रामीणों के साथ मनाया विश्व जनसँख्या दिवस

SSTC Population Dayभिलाई। श्री शंकराचार्य ग्रुप आॅफ इंस्टीटूशन्स की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने गोदग्राम चिखली में ग्रामीणों के साथ मिलकर विश्व जनसँख्या दिवस मनाया।.विशव जनसँख्या दिवस के उपलक्ष्य पर बढ़ती जनसंख्या को रोकने के लिए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयं सेवको ने गांव में जागरूकता रैली का भी आयोजन किया, जिसमें प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च विद्यालय के छात्र छात्राओ ने भी भाग लिया। जागरूकता रैली के माध्यम से ग्रामीणों को बढ़ती जनसँख्या से होने वाले नकारात्मक प्रभाव की जानकारी दी गयी एवं बढ़ती जनसँख्या को रोकने का सन्देश दिया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवको ने विद्यालय परिसर में ग्रामीणों एवं विद्याथिर्यों के समक्ष नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बढ़ती जनसँख्या से होने वाली परेशानियों को दर्शाया एवं स्वास्थ सम्बंधित समस्याओं पर भी ग्रामीणों का ध्यान केंद्रित किया। कार्यक्रम में उपस्थित श्री स्वरुप साहू, ग्राम सरपंच ने भी रैली में शामिल होते हुए ग्रामवासियो को जनसँख्या दिवस की जानकारी दी। कार्यक्रम में ग्रामीण विद्याथिर्यों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए जनसँख्या दिवस पर अपने विचार साझा किये। इस साल विश्व जनसंख्या दिवस की थीम -‘परिवार कल्याण मानव का अधिकार है’ को ध्यान में रखते हुए स्वयं सेवको ने कार्यक्रम का आयोजन किया एवं ग्रामीणों को उच्चित जानकारी प्रदान की। श्री शंकराचार्य तकनिकी संसथान के प्रमुख डॉ पी.बी देशमुख एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ डी.एस रघुवंशी एवं श्रीमती अचला जैन के नेतृत्व में कार्यक्रम का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *