गर्ल्स कालेज दुर्ग में खुला काउंसलिंग सेन्टर

Counselling Centreदुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, दुर्ग में स्वास्थ्य विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत काउंसलिंग सेंटर स्थापित किया गया है। जिसका उद्घाटन आज प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी द्वारा किया गया। सेंटर में छात्राओं को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी सेवायें उपलब्ध रहेंगी। इसके लिये विशेष रूप से महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक डॉ. रेशमा लाकेश एवं सुश्री रिमशा लाकेश को प्रशिक्षण विभाग द्वारा दिया गया है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रत्येक माह में एक बार विशेषज्ञ चिकित्सक द्वारा छात्राओं की मानसिक संबंधी समस्याओं का निवारण किया जायेगा एवं समय-समय पर विशेष कायर्शाला, सेमीनार और मार्गदर्शन कार्यक्रम आयोजित होगें। अपने उद्बोधन में प्राचार्य डॉ. तिवारी ने काउंसलिंग की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होनें बताया कि छात्र-छात्राएँ शिक्षा एवं कैरियर को लेकर अत्यंत तनाव में रहते है। उन्हें शारीरिक स्वास्थ्य के साथ मानसिक स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के लिये उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। यह केन्द्र छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारियाँ उपलब्ध करायेगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. यशेश्वरी धु्रव, डॉ. मुक्ता बाखला, डॉ. निसरीन हुसैन, डॉ. साधना पारेख, डॉ. ज्योति भरणे, डॉ. योगेन्द्र त्रिपाठी एवं काउंसलिंग सेंटर की संचालक डॉ. रेशमा लाकेश एवं रिमशा लाकेश एवं यूथ रेडक्रॉस की छात्रायें उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *