स्पर्श ने शकुन्तला विद्यालय मेें की बच्चों के स्वास्थ्य की जांच

Dr Ashish Jain Paediatricianभिलाई। स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी हॉस्पिटल ने शकुन्तला विद्यालय के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की। वरिष्ठ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष जैन एवं फिजियोथेरेपिस्ट डॉ क्षिप्रा पाटनकर ने शिविर में अपनी सेवाएं दीं। शिविर में प्री प्रायमरी एवं प्रायमरी के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की गई। डॉ जैन ने बताया कि बच्चे के ग्रोथ पर ध्यान देने की यही उम्र होती है। जबकि अधिकांश लोग किशोरावस्था पार कर जाने के बाद अपने सामान्य स्वास्थ्य को लेकर परेशान होते हैं। Shakuntala Vidyalayaडॉ जैन ने बताया कि उम्र के अनुपात में बच्चों का वजन तथा कद बढ़ना चाहिए। आंखों, दांतों एवं गले की जांच से कई रोगों का समय पर पता लगाकर उसकी रोकथाम की जा सकती है। दांतों का सामान्य दर्द या कीड़े लगने जैसी घटनाओं से बच्चे के भोजन में व्यवधान आ सकता है। बच्चों में कम वजन तथा सर्दी खांसी जैसी मौसमी समस्याएं मिलीं। कुछ बच्चों में मुख संबंधी शिकायतें भी मिलीं। पर बच्चों का औसत स्वास्थ्य अच्छा था। शिविर में स्पर्श मल्टीस्पेशालिटी की टीम ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *