पोलेंड सायकल स्टंट चैम्पियनशिप में भिलाई के अभिषेक को दूसरा स्थान 

Cycle Stunt Abhishekभिलाई। साइकिल स्टंट में पूरे देश में अपना नाम बनाने वाले सेक्टर 7 भिलाई के अभिषेक कुमार सिंह ने इस वर्ष एक बार फिर पोलैंड में आयोजित सायकल स्टंट चैम्पियनशिप में बाजी मारी है। चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचे अभिषेक को दूसरा स्थान मिला है जो एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। फाउंडेशन स्फेरा एवं साइकिल डर्ट जंपिंग क्लब द्वारा संयुक्त रुप से यह आयोजन हर वर्ष किया जाता है। साइकिल स्टंट चैंपियनशिप इस वर्ष 20 एवं 21 जुलाई को उस्तका पोलैंड में आयोजित हुई। अभिषेक ने पिछले वर्ष भी वल्र्ड चैंपियन साइकिल स्टंट चैंपियनशिप के फायनल में पहुंच तीसरा स्थान प्राप्त किया था। खेलों को बढ़ावा देने एवं युवाओं में साइकिल के प्रति दिलचस्पी बढ़ाने के लिए फाउंडेशन स्फेरा एवं सायकल डर्ट जंपिंग क्लब द्वारा हर वर्ष इस चैंपियनशिप का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष चैंपियनशिप में दो दर्जन देशों के लगभग 3000 प्रतिभागियों ने भाग लिया। फाइनल में 20 लोगों को मौका मिला। अभिषेक ने अपने साइकिल स्टंट से चैम्पियशिप के निर्णायकों का मन जीत लिया। इनाम के रूप में अभिषेक को मेडल, ट्राफी व नगद राशि से सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *