दिव्यांगजनों को उद्योग के लिए 50 लाख तक की मदद देगी सरकार
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार के समाज कल्याण विभाग ने दिव्यांगजनों के लिए कई योजनाएं शुरू की हैं। अब समाज कल्याण विभाग ने उद्योग स्थापित करने के लिए दिव्यांग प्रतिभाओं से आवेदन मंगाया है। स्टार्ट अप योजना के तहत नए आइडिया लेकर आने वाले दिव्यांग प्रतिभाओं को 50 लाख रूपये तक की वित्तीय मदद भी उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के तहत दिव्यांगजन एक अगस्त से 20 अगस्त तक आॅनलाइन आवेदन दे सकते हैं। चयनित प्रतिभागियों का नाम पांच सितंबर को घोषित किया जाएगा। इसके बाद उनके लिए ट्रनिंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। दिव्यांग उद्योगपतियों को 10 सितंबर से 25 सितंबर तक विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण का दूसरा सत्र अक्टूबर में भी आयोजित किया जाएगा।
चयनित दिव्यांगों को आइएनसी सेंटर पंडरी में ट्रेनिंग दी जाएगी। वहां उनके लिए हाइस्पीड इंटरनेट समेत तमाम सुविधाएं जुटाई जाएंगी। देश-विदेश के एक्सपर्ट उन्हें प्रशिक्षण देंगे। इस शिविर में निर्माण उद्योग, सूचना तकनीक प्रयोगशाला, मल्टी मीडिया प्रयोगशाला जैसी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
दिव्यांगों की स्टार्टअप इंडस्ट्री के लिए 50 लाख की प्राथमिक पूंजी का इंतजाम भी सरकार करेगी। दिव्यांगों से ऐसे उद्योगों की अपेक्षा की गई है जो दूसरे दिव्यांगों के लिए मददगार हों। इस योजना का लाभ लेने के लिए छत्तीसगढ़ का मूल निवासी होना अनिवार्य शर्त है।