रमन कैबिनेट की बैठक में किसानों को बिजली बिल में राहत

Farm Electricity Cheapरायपुर। रमन सरकार ने किसानों के लिए बिजली बिल में बड़ी राहत का एलान किया है। मंगलवार को आयोजित राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में किसानों के साथ ही नाई समुदाय के लिए बोर्ड के गठन की घोषणा भी की गई। मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में किसानों के लिए सहज बिजली स्कीम की घोषणा की गई। इसके तहत किसानों को बिजली बिल में फ्लैट रेट की सुविधा दी जाएगी। कृषक जीवन ज्योति योजना के तहत प्रदेश के सभी किसानों के सभी पंपों को बिना किसी क्षमता एवं खपत की सीमा के फ्लैट रेट की सुविधा मिलेगी। पंप की संख्या के अनुसार बिजली बिल की फ्लैट दर अलग-अलग प्रस्तावित की गई है।
यह होंगी बिजली बिल की दरें
0 पांच एचपी तक के द्वितीय पंप पर फ्लैट रेट की दर 200 रूपये प्रति एचपी प्रतिमाह।
0 पांच एचपी से अधिक के प्रथम और द्वितीय पंप पर 200 रूपये प्रति एचपी प्रतिमाह।
0 पांच एचपी तक और पांच एचपी से अधिक क्षमता के तृतीय पंप पर 300 रूपये प्रति एचपी प्रतिमाह की दर लागू होगी। इस निर्णय के बाद कृषक जीवन ज्योति योजना के तहत सहज बिजली स्कीम के अंतर्गत किसानों के बिजली बिल की बकाया राशि को भी फ्लैट रेट पर संशाधित किया जाएगा। योजना में विकल्प प्रस्तुत करने के लिए किसानों को 31 मार्च 2019 तक का समय दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *