हरियर योजनांतर्गत रमन आईटीआई में लगाए गए फलदार व छायादार पौधे

Massive Tree Plantation at Raman ITI Bhilaiभिलाई। छत्तीसगढ़ शासन के हरियर वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत रमन आईटीआई बाबादीप सिंग नगर द्वारा 4 जुलाई 2018 को बाबादीप सिंग नगर, वैशालीनगर, सुंदरनगर एवं जवाहर नगर के क्षेत्र में विभिन्न प्रजातियों के फलदार एवं छायादार पौधो का रोपण किया गया। यह कार्य सुन्दर नगर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं समाज सेवी रामप्रकाश अरोरा द्वारा किया गया कार्यक्रम में भूतपूर्व बीएसपी कमर्चारी एवं वरिष्ठ नागरिक बाबादीप सिंग नगर निवासी श्रीस्वर्ण सिंग भी उपस्थित थे। Raman Pvt. ITIकार्यक्रम की अध्यक्षता रमन आईटीआई के डायरेक्टर श्री अरविंदर सिंग जी ने की। कार्यक्रम दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को पौधों का वितरण भी किया गया। कार्यक्रम में रमन आईटीआई से नीता पाठक, अशोक देवांगन, पूनम, प्रीति बाला, दीपक देवांगन, श्रीरामुलू, रजनीश रंजन, मारिया आगस्टिन, राजप्रीत कौर एवं विद्यार्थी भी सम्मिलित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *