आरआईएस में आईबी बोर्ड के नतीजों में निशित तथा आयुष का उत्कृष्ट प्रदर्शन
रायपुर। राजधानी के नंदनवन के समीप संतोष रूंगटा एजुकेशनल कैम्पस में संचालित रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल (आरआईएस) के आईबी बोर्ड के मिडिल इयर प्रोग्राम (एमवायपी) के उत्कृष्ट परिणाम रहे। इसके अंतर्गत दसवीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट निशित अनुराग अग्रवाल तथा आयुष जैन ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से उल्लेखनीय सफलता दर्ज की तथा टॉप लीडिंग एचीवर रहे। आईबी बोर्ड के अंतर्गत आयोजित हुई इन परीक्षाओं में एमवायपी इ-असेसमेंट, एमवायपी-असेसमेंट के अंतगत तर्कशक्ति तथा सृजनात्मक असेसमेंट के स्थापित ग्लोबल मॉडल के अनुसार परीक्षण किया जाता है। परीक्षा के मुख्य तीन भाग होते हैं जिसमें पहले भाग के अंतर्गत आॅन-स्क्रीन एग्जामिनेशन जिसके अंतर्गत लैंग्वेज एण्ड लिटरेचर, इंडिविजुअल एण्ड सोसायटीज, मैथेमेटिक्स, साइंस एण्ड आईडीयू (इंटरडिसिप्लिनरी यूनिट), दूसरे भाग में इ-पोटर्फोलियो तथा तीसरा पर्सनल प्रोजेक्ट जिसमें स्टूडेंट्स की अभिरूचि तथा प्रतिभा के आधार पर होता है, जिसमें स्टूडेंट अपनी सीखी हुई बातों और अनुभवों से एक प्रोडक्ट का निर्माण करता है। इन विभिन्न स्तरों के पैमानों पर स्टूडेंट की प्रतिभा को आंककर उनके प्रदर्शन के आधार पर परीक्षा के परिणाम घोषित किये जाते हैं। रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल के एमवायपी प्रोग्राम के सभी स्टूडेंट्स ने समग्र मूल्यांकन प्रणाली के सभी आयामों को तय करते हुए उल्लेखनीय सफलता हासिल की और कोर्स सर्टिफिकेट हासिल किया है। रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल छत्तीसगढ़ राज्य का पहला तथा देश के चुनिंदा स्कूलों में से एक है जो कि इंटरनेशनल बैक्यूलरेट (आईबी) के तीनों प्रोग्राम्स अर्थात प्रायमरी इयर प्रोग्राम (पीवायपी), एमवायपी (मिडिल इयर प्रोग्राम) तथा डिप्लोमा प्रोग्राम संचालित कर रहा है तथा आईबी से मान्यता प्राप्त है।
संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा ने बताया कि रायपुर के नंदनवन के समीप राज्य का प्रथम इंटरनेशनल बोर्ड (आईबी) स्कूल विगत 5 वर्षों से सफलतापूर्वक संचालित है । राजधानी में रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल (आरआईएस) में उपलब्ध उच्च स्तर की आईबी पैटर्न की शिक्षा उपलब्ध होने से अब राज्य तथा इससे लगे हुए पड़ोसी राज्यों के बच्चों को इंटरनेशनल बोर्ड स्कूल्स में शिक्षा ग्रहण करने मेट्रो तथा बड़े शहरों की ओर दौड़ नहीं लगानी पड़ रही है तथा यहीं आॅस्ट्रेलिया, जकार्ता, पुणे, बैंगलुरू एवं दिल्ली स्थानों से लाकर नियुक्त किये गये आईबी पैटर्न करिक्यूलम के अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से अत्याधुनिक प्रणाली से उत्कृष्ठ शिक्षा प्रदान की जा रही है। आईबी पद्धति से 1968 से विश्व के 150 के करीब देशों मेंयह पाठ्यक्रम चल रहा है जिसमें करीब 90 स्कूल भारत में चलाये जा रहे हैं। भारत में आईबी बोर्ड को आाईआईटी, आईआईएम तथा एसोसियेशन आॅफ इंडियन यूनिवर्सिटीज से पूर्णत: मान्यता प्राप्त है। विद्याथिर्यों को ग्लोबल एनवायरमेंट के अनुरूप तैयार करना राजधानी रायपुर स्थित रूंगटा इंटरनेशनल स्कूल का प्रमुख लक्ष्य है।
स्टूडेंट्स के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष व्यक्त करते हुए चेयरमेन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा, डायरेक्टर एफ एण्ड ए सोनल रूंगटा, डायरेक्टर आरआईएस डॉ. जवाहर सूरीसेट्टी, प्रिंसिपल पी. षणमुगम तथा समस्त टीचर्स तथा स्टाफ ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।