खूबचंद कालेज के बच्चों ने किया गाजर घास का सफाया

Khoobchand Baghel Collegeभिलाई-3। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 की एन.एस.एस. की छात्रा इकाई द्वारा महाविद्यालय के अनेक विभागों गृह विज्ञान लैब, रसायन शास्त्र लैब, भौतिक लैब, खेल- कूद विभाग तथा खेल मैदान की साफ सफाई की गई। घास तथा गाजर घास उखाड़ कर मैदान को साफ किया गया। यह गाजर घास खरपतवारी कुल का पौधा स्वास्थ्य के लिए अत्याधिक हानिकारक होता है। इसके कारण व्यक्ति में चर्मरोग, खाज, खुजली पैदा होता है। इसके फूल, बीज, पौधे पर मौजूद रोएँ से दमा रिन्ही टायटीस और हे फीवर जैसी बीमारियाँ पैदा होती है। गाय या भैंस इसे खा ले तो उनके थनों में सूजन आ जाती है। गाजर घास के एक पौधे में 25,000 बीज बनते है। ये सभी बीज तुरंत अंकुरण की क्षमता रखते है। इसके बीज हवा और पानी के माध्यम से फैलते है। अत: फूल और बीज आने से पहले ही इसे उखाड़ कर फेंक देना चाहिए। उक्त पेड़ पौधे के बारे में महाविद्यालय के क्रीडा अधिकारी डॉ. रमेष कुमार त्रिपाठी ने दी। स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत कार्यक्रम के एन.एस.एस. की छात्रा इकाई की समन्वयक डॉ. अल्पना देशपांडे के दिशानिर्देश में सम्पन्न हुआ। एन.एस.एस. की स्वयंसेवकों रानो गुप्ता, ए. श्यामला, वर्षा पाण्डेय, हंसप्रभा, निशा, जयश्री, टी. दुर्गारानी, द्रोपदी, हेमपुष्पा, कल्पना, रश्मि यादव, पिंकी रिजोरियों, श्वेता, पूजा मोनिका वर्मा ने इस अभियान में भागीदारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *