रक्तदान कर मनाया शंकराचार्य के चेयरमैन आईपी मिश्रा का जन्मदिन

IP MIshra Shankaracharyaभिलाई। श्रीगंगाजलि एजुकेशन ट्रस्ट के चेयरमैन आईपी मिश्रा के जन्मदिन पर 6 अगस्त को रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा रक्तदान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन श्री शंकराचार्य टेक्निकल कैंपस भिलाई में किया गया। शिविर का मुख्य उद्देश्य रक्तदान कर सिकलिंग जैसी बीमारी से जूझ रहे लोगो को नि:शुल्क रक्त उपलब्ध कराना था। शिविर में लगभग 500 सदस्यों ने रक्तदान किया। संस्था अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा ने रक्तदान शिविर संपन्न कराने के लिए रेडक्रॉस सोसायटी एवं श्री शंकराचार्य एजुकेशनल सोसाइटी परिवार के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग से ही यह महापर्व सफलता पूर्वक सफल हुआ है। रक्तदान से बढ़कर कोई बड़ा दान नहीं। रक्तदान करने वाले की सेहत पर भी कोई बुरा असर नहीं होता, बल्कि रक्तदान करने से शारीरिक तौर पर लाभ ही होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *