लायनेस ने लिया पर्यावरण सहेजने का संकल्प, पौधे भी रोपे

Lioness Club Bhilaiभिलाई। हरेली के अवसर पर लायनेस क्लब भिलाई का पौधरोपण कार्यक्रम शनिवार को शासकीय लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला में रखा गया। यहां अस्पताल प्रांगण में नीम, जामुन और मुनगा आदि के पौधों घने छायादार वृक्षों के लिए रोपण किया गया। अध्यक्ष करुणा बंसल एवं सचिव सीमा यादव के साथ समस्त सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी ली। इस दौरान सदस्यों ने मौजूदा कांक्रीट जंगल में तब्दील हो रहे शहरों में पौधे का महत्व बताते हुए लोगों को जागरूक भी किया और इन पौधों के वृक्ष बनने तक पूरी देखभाल का संकल्प दोहराया। कोषाध्यक्ष लता मंत्री ने बताया कि आयोजन में क्लब की सदस्यों सुषमा उपाध्याय, कल्पना भाटिया, शक्ति धरनी, शोभा डोगरा, कल्पना श्रीवास्तव, रश्मि लाखोटिया, ऊषा चक्रवर्ती, सुधा वार्ष्णेय, लता गायकवाड़, सुरेखा जैन, शालिनी सोनी, उर्मिला टावरी और माधुरी अग्रवाल ने पर्यावरण के संरक्षण की शपथ ली। पौधरोपण की व्यवस्था संभाल रही लायनेस की सक्रिय सदस्य चंदर भसीन ने बताया कि समाज के विभिन्न तबकों को साथ लेकर पर्यावरण के प्रति जागरुकता फैलाने का कार्य किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *