आईबीएस प्रबंधन संस्थान ने फैकल्टीज को बताई योजनाएं

IBS Business Schoolभिलाई। आईबीएस प्रबंधन संस्थान हैदराबाद ने आज भिलाई के शिक्षक बिरादरी के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। होटल अमित पार्क इंटरनेशनल में आयोजित इस सेमिनार में संस्था के बारे में बताते हुए प्रवेश प्रक्रिया संबंधी जानकारी प्रदान की गई। आईबीएस हैदराबाद के प्रो. सनी बोस एवं प्रो. डॉ सुरजीत ने शिक्षकवृंद को संबोधित किया। इस कार्यशाला में शिक्षकों के अलावा पालक, कोचिंग संस्था संचालक एवं संभावित विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में मौजूद थे।IBS Business Schoolकार्यशाला में बताया गया कि आईबीएस द्वारा एमबीए के अलावा पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन मैनेजमेंट (पीजीपीएम) का पाठ्यक्रम संचालित किया जाता है। संस्था को देश विदेश में टॉप रैंकिंग हासिल है। संस्था में प्रवेश के लिए दिसम्बर में आईबीसैट परीक्षा का आयोजन किया जाता है। प्रो. बोस ने बताया कि संस्था का एक दफ्तर रायपुर में नेशनल पार्क, जीई रोड पर संचालित है। अतिरिक्त जानकारी एवं प्रशिक्षण के लिए वहां सम्पर्क किया जा सकता है। इसके अलावा वेबसाइट आईबीएसइंडिया.ओआरजी पर भी लॉन इन कर पंजीयन कर सकते हैं। पंजीयन की अंतिम तिथि 12 दिसम्बर है। चयन के लिए ब्रीफिंग 13 से 20 जनवरी के बीच होगी। इसके बाद फरवरी में आईबीएस हैदराबाद में चयन प्रक्रिया का अंतिम चरण आयोजित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *