डेंगू के खिलाफ आगे आई डाबर कंपनी : मुफ्त बांटे ओडोमॉस

Dabur distributes odomosभिलाई। शहर में तेजी से फैल रहे डेंगू के बचाव में डाबर कंपनी ने पावर हाउस के व्यापारियों के साथ एक नई पहली की है। डाबर इंडिया लिमिटेड एवं भिलाई के ऋषि ट्रेडर्स द्वारा डेंगू के खिलाफ लड़ाई कार्यक्रम के अंतर्गत डेंगू प्रभावित क्षेत्रों खुर्सीपार जोन 1 एवं 2, बालाजी नगर क्षेत्रों में ओडोमॉस क्रीम का मुफ्त वितरण किया गया। कार्यक्रम ने अंतर्गत डेंगू के लक्षण एवं बचाव की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के तहत घर-घर जाकर 1200 परिवारों में आॅडोमॉक्स क्रीम का वितरण किया गया। महापौर देवेन्द्र यादव ने भी वहां पहुंचकर किए जा रहे इन प्रयासों की सराहना की। इस कार्यक्रम में कंपनी के छत्तीसगढ़ एरिया सेल्स मैनेजर जाफर जावेद, भिलाई सेल्स आफिसर राजवंत सिंह एवं चेतना साहू भी उपस्थित थे। कार्यक्रम में कें.संजू, आशु, दिनेश विष्णु, भूपेश एवं सुधीर का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *