किचन सिंक और निस्तारी के लिए रखे पानी में मिल रहे डेंगू के लार्वा

Dengue Press Briefभिलाई। डेंगू का लार्वा अब घर के भीतर स्टोर किये गये पानी में मिल रहा है। सोमवार को जिला प्रशासन की टीम ने डेंगू प्रभावित इलाकों में घर के भीतर का सर्वे किया। टीम को निस्तारी के लिए स्टोर किए गए पानी तथा किचन सिंक में भी डेंगू के लार्वा मिले हैं। जिलाधीश उमेश अग्रवाल ने डेंगू पर पत्रकारों की नियमित ब्रीफिंग में इस बात का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि संडास के लिए सीमेंट की टंकियों या बाल्टियों में पानी भर कर रखा जाता है। इन टंकियों में डेंगू के लार्वा मिले हैं। उल्लेखनीय है कि कुछ लोग किचन सिंक में भी दिन भर जूठे बर्तन भरते चले जाते हैं जिन्हें दूसरे दिन सुबह बर्तन साफ करने वाली आकर साफ करती है। इसके अलावा पन्नियों तथा झिल्लियों में इकट्ठा हुए पानी में भी डेंगू के लार्वा मिले हैं।
उन्होंने बताया कि सोमवार को और मौतों के साथ ही डेंगू से अब तक 22 लोगों की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में डेंगू के 134 मरीजों की पहचान की गई जिसमें से 10 लोगों को ऐडमिट करना पड़ा है। डेंगू के लिए कुल 1031 लोगों के रक्त की जांच की गई थी। कुल 8 मरीजों को टरशरी केयर के लिए रिफर किया गया है।
प्रेस ब्रीफिंग में संभागायुक्त दिलीप वासनीकर, एडीएम संजय अग्रवाल तथा निगम आयुक्त केएल चौहान भी मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि सोमवार को कई इलाकों से अवैध खटालों को भी हटाने की कार्यवाही की गई तथा भारी भरकम जुर्माना लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *