एमजे के स्टूडेन्ट्स ने पुलिस वालों को बांधा रक्षा सूत्र

MJ College Raksha Bandhanभिलाई। रक्षाबंधन की पूर्व वेला पर आज एमजे कालेज की छात्राओं ने पुलिस कर्मियों को रक्षा सूत्र बांधकर उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। पुलिस कर्मियों ने भी इस मौके पर उनसे एक भाई के रूप में हमेशा साथ निभाने का वायदा किया। एमजे कालेज की डायरेक्टर श्रीलेखा विरुलकर की प्रेरणा से किए गए इस कार्यक्रम की सभी ने प्रशंसा की है। MJ College Rakshabandhanप्राचार्य डॉ कुबेर गुरुपंच, डॉ टिकेश्वर वर्मा, समन्वयक वीके चौबे, डॉ श्वेता भाटिया, अर्चना त्रिपाठी, शकुन्तला जलकारे, परविन्दर कौर ने छात्र-छात्राओं के इस कदम की तारीफ करते हुए सराहना की है। कार्यक्रम में श्रीमती चरणीत संधु, नेहा महाजन, मंजू ने सक्रिय भागीदारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *