Santosh Rai Institute students Shine in CMA

सीएमए में डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट का परिणाम सर्वश्रेष्ठ

भिलाई। डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट के 100 फीसदी छात्र-छात्राओं ने इस बार भी सीएमए में सफलता हासिल की है। डॉ. संतोष राय ने कहा कि इंस्टीट्यूट साल दर साल 100 फीसदी रिजल्ट दे रहा है। इस वर्ष 53 छात्र-छात्राओं ने यह परीक्षा दी थी तथा सभी उत्तीर्ण रहे। इसके साथ ही 105 छात्र-छात्राओं ने फॉउडेशन, इंटर तथा फाइनल की परीक्षाएं उत्तीर्ण की हैं। संस्था में सी.एम.ए. इंटर तथा फाइनल की कक्षाएँ 28 अगस्त से शुरू हो रही हैं। संस्था में प्रोफेशनल शिक्षकों की एक सशक्त टीम हैं। जिसमें प्रमुख रूप से एमसीए मिट्ठू मैडम, सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. केतन ठक्कर, सी.ए. दिव्या रत्नानी, एम.बी.ए. मारिया रिजवी, पीयूश जोशी, प्रियंका शर्मा, अमित श्रीवास्तव प्रमुख हैं।इनमें प्रमुख रूप से फाइनल में अदिती गंगवानी, सुरभि वर्मा, डिम्पल साहू, मोनिका सिंघल, भाविशा जेठवानी, उन्नति सिंह, अंकिता बंजारा इंटर में मानशी पशीने, चंद्रशेखर साहू, शाकिब कुमार, अभिषेक सिंह, प्रभानित छतवाल, अविनाश बघेल, परिधी पालिवाल, प्रेमांक चौबे, मेहूल कुमार राणा, हृषिका चतुर्वेदी, काजल सिंह, साक्षी जैन, अविकल चौहान, टी.यामिनी, यश वाल्मिकी, सुष्मिता, पारूल जयसवाल, प्रांजल सिंह परमार, मौमिता दत्ता, निशा श्रीवास्तव, सिमरन गोदवानी, नागेश्वर साहू, तुषार सिंह परिहार, गुरूकिरत कौर, सौरभ कुमार नाहक, दिपेश होययानी, अर्जुन राव, महिन हीरा, युवराज पीपरीया, डिम्पल देशमुख, काजल तलरेजा, शिखा अग्रवाल, तृष्णा उईके, अदिती सोनी, सौरभ सिंघानिया, शुभम जयसवाल, राधिका कामदर, वर्तिका कुमार, प्रियांश तिवारी, सूर्यकांत शर्मा, तेजस साहू, इसी प्रकार फाउंडेशन में सिमरन बतरा, पुष्पांजली साहू, प्राची त्रिपाठी, विवेक साहू, डेविड तुडू, पल्लवी शर्मा, सोनिया बरमासे, प्रीती ओक, काजल साव, इशिका रंगारी, राहुल तनेजा, आर्य जैन, ऋषिका कामदर, हिमांशु यादव, कामिया चावला, सुषमा गुप्ता, अंजली कनस्कर, अंकिता सिंह, पीयूष देवांगन, अंकित धोते, खिलेश्वरी कोल्यारे, आस्था सिरदर, हर्ष अग्रवाल, तनु कुमरे, एच. शिवांगी देवांगन, हितेश कुमार जुन्गहारे, श्वेता कनवर, रंजीता राठिया, ऋतवीक कौशिक, रितेश कुमार राय, रूपेश राधेकर, गजानंद बेहरा, के. लतीका, हरशिता, विन्धराज यादव, शिवांशु सिंह, तन्मय किशोर, आकाश चंद्रा, पलक जैन, अदनान अंसारी, वेदांत दुबे, गौरव कुमार सिंह, खुमेन्द्र खरे, अंकित जैन, प्राची चंद्रवंशी, अमित कुमार मंडल, सुदीप खोसल, जितेन्द्र वर्मा, विभा, आफरीन फातिमा, शिवम साहू, कनिका अरोरा (बिलासपुर), ऋषभ जैन, दक्ष पॉल प्रमुख हैं।
इस ऐतिहासिक सफलता का श्रेय छात्रों ने डॉ. संतोष इंस्टीट्यूट के बेहतरीन मार्गदर्शन एवं उचित तैयारी की तकनीक को दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *