शास्त्रीय नृत्यांगना श्वेता नायक को प्रज्ञोत्सवश्री का सम्मान

Shweta Nayak Classical Dancerभिलाई। कृष्णा पब्लिक स्कूल के वार्षिक प्रज्ञोत्सव के समापन समारोह में प्रख्यात शास्त्रीय नृत्यांगना श्वेता नायक को प्रज्ञोत्सवश्री का सम्मान दिया गया। श्वेता इसी स्कूल की पूर्व छात्रा हैं तथा एक कुशल नृत्यांगना के रूप में परिचित हैं। इस अवसर पर श्वेता ने एक सुन्दर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
नृत्यति कलाक्षेत्रम से जुड़ी श्वेता नायक नृत्य गुरू डॉ रथीश बाबू की शिष्या हैं। उन्हें यह सम्मान कृष्णा ग्रुप आॅफ स्कूल्स के चेयरमैन मदन मोहन त्रिपाठी, जनपद सीईओ गौरव सिंह, प्राचार्य सविता त्रिपाठी, प्रियंका त्रिपाठी, आशुतोष त्रिपाठी की उपस्थिति में प्रदान किया गया। इस अवसर पर शाला परिवार, स्टूडेंट काउसिंल के सदस्यगण, स्टूडेन्ट्स, पेरेन्ट्स एवं पार्टिसिपेन्ट्स बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *