रूंगटा पब्लिक स्कूल में अंतर्सदनीय अंग्रेजी एकांकी और दही हांडी प्रतियोगिता
भिलाई। संजय रूंगटा ग्रुप आॅफ इंस्टीट्यूशंस द्वारा संचालित रुंगटा पब्लिक स्कूल, भिलाई में आज अंतर्सदनीय अंग्रेजी एकांकी तथा दही हांडी प्रतियोगिता संपन्न हुुई। प्रख्यात आंग्ल साहित्यकारों द्वारा रचित एकांकियों का विद्यालय के कलाम, रमन, टैगोर, टेरेसा सदन ने मंचन कर कड़ी प्रतिस्पर्धा प्रदर्षित कर अपनी अभिनय क्षमता का लोहा मनवाया। अंतर्सदनीय एकांकी प्रतियोगिता के बाद विद्यालय में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी केंद्रित नयनाभिराम नृत्य तथा सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी गई।
तत्पष्चात चारो सदनों के कान्हा दलों ने दही हाँडी प्रतियोगिता में अपना कौशल दिखाया और विद्यालय ‘हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की’ के जयघोष से गूँज उठा। विद्यालय के सीईओ अरूप मुखोपाध्याय ने अंग्रेजी एकांकी प्रतियोगिता तथा दही हाँडी प्रतियोगिता में छात्रों की कठिन एवं स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की सराहना कर कहा कि विद्यालय में होने वाली ऐसी गतिविधियाँ छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक हैं। उन्होने कहा कि विद्यालय अकादमिक क्षेत्र के साथ अन्य विधाओं में छात्रों को पारंगत बनाने समय-समय पर ऐसी गतिविधियाँ आयोजित करता रहेगा। विद्यालय प्रमुख के उद्बोधन पश्चात राष्ट्रगान हुआ और प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुई।