जन्मदिन पर मनीष ने लिया एकाकी बुजुर्गों का आशीर्वाद, दिव्यांग बच्चों पर लुटाया स्नेह

Manish Pandey Birthdayभिलाई। श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीष पाण्डेय ने अपने जन्म दिन के अवसर पर एक बार फिर वृद्धाश्रम पहुंचकर एकाकी बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया और फिर प्रयास स्कूल पहुंचकर दिव्यांग बच्चों पर अपने स्नेह लुटाया। मनीष अपने जन्मदिवस पर प्रत्येक वर्ष ऐसा ही करते हैं। यंगिस्तान के संयोजक एवं श्रीराम जन्मोत्सव समिति के युवा अध्यक्ष मनीष का आज जन्मदिवस था। Manish-Pandey Manish-Pandey-4 Manish Pandey Bhilai Birthdayपारिवारिक संस्कारों के अनुरूप सुबह माता पिता एवं अन्य ज्येष्ठों का आशीर्वाद लेने के बाद वे सीधे सेक्टर-9 अस्पताल स्थित हनुमान मंदिर पहुंचे। वहां पूजा अर्चना पश्चात गरीबों को फल वितरित किया। उन्होंने मंदिर परिसर में उपस्थित लोगों से भी मुलाकात की और उनका कुशलक्षेम पूछा।
इसके बाद वे पुलगांव वृद्धाश्रम पहुंचे जहां एकाकी जीवन जी रहे वृद्धजनों से मुलाकात कर उनके साथ समय बिताया। वृद्धजनों ने मनीष को दीर्घायु और यशस्वी होने का आशीर्वाद दिया। उन्होंने सभी वृद्धजनों का शॉल एवं फल से अभिनंदन किया। इसके बाद वे सेक्टर 6 सांई मंदिर पहुंचे जहां पूजा अर्चना के बाद मंदिर परिसर में मौजूद जरूरतमंदों को फल वितरण किया। सभी ने उनके दीर्घायु की कामना की। मनीष इसके बाद सुपेला स्थित प्रयास मूक बधिर शाला पहुंचे और यहां बच्चों के साथ समय बिताया। बच्चों ने उनके साथ अपने अनुभव साझा किये। श्रीराम जन्मोत्सव समिति के सदस्यों द्वारा सभी बच्चों के लिए स्कूल बैग का वितरण किया गया और मुंह मीठा कराया गया। इस दौरान चिन्ना केशवलू, मोहम्मद आसिफ, अमित पाण्डेय, दिलीप केशरवानी, मोहित अग्रवाल, नितेश सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *