हिन्दी के लिए 2 दबाने वाले और अंग्रेजी में हस्ताक्षर करने वालों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं

MJ College Hindi Diwasभिलाई। एमजे कालेज की डायरेक्टर श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर ने आज हिन्दी दिवस पर कुछ अलग ही अंदाज में लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि हिन्दी के लिए 2 दबाने वाले और अंग्रेजी में हस्ताक्षर करने वालों को हिन्दी दिवस की शुभकामनाएं। श्रीमती विरुलकर हिन्दी दिवस पर लायन्स क्लब पिनाकल के सहयोग से आयोजित समारोह को संबोधित कर रही थीं। MJ-College-Hindi-Divas MJ College Hindi Diwasइस अवसर पर क्लब की ओर से अध्यक्ष नीलिमा दीक्षित, रीजन चेयरपर्सन माधुरी रत्नानी, कोषाध्यक्ष रूपाली पलित, अंजू चौधरी एवं अंजू अग्रवाल भी मौजूद थीं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लायन्स क्लब की सचिव मीना सिंह ने भाषण कला की बारीकियों की चर्चा की। उन्होंने विद्यार्थियों को अनेक टिप्स भी दिए। कालेज की तरफ से सहायक प्राध्यापक चरनीत संधु ने भी अपना वक्तव्य रखा।
संसदीय एवं विधानसभा चुनाव एक साथ कराए जाने पर आयोजित वाद विवाद प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। विषय के पक्ष में बोलने वाले विशाल सोनी को प्रथम एवं विपक्ष में बोलने वाली छात्रा कुक्कू सिंह को द्वितीय पुरस्कार दिया गया। सभी प्रतिभागियों को भागीदारी प्रमाणपत्रों प्रदान किये गये। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, एनएसएस प्रभारी डॉ जेपी कन्नौजे, अंजुम शाहीन, आशीष सोनी, दीपक रंजन दास सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *