स्वरूपानंद सरस्वती महाविद्यालय के तीन प्राध्यापक बने पीएचडी गाइड

Three professors of SSSSMV named as research guidesभिलाई। हेमचंद विश्वविद्यालय दुर्ग द्वारा पीएचडी गाइड की सूची जारी की गई। शोध उपाधि समिति ने स्वामी श्री स्वरूपांनद सरस्वती महाविद्यालय हुडको के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. तृषा शर्मा, स.प्रा. डॉ. मनोज पांडेय, एवं स.प्रा. डॉ. स्वाति पांडेय को शोध निर्देशक हेतु चयनित किया गया, सभी प्राध्यापक शिक्षा विभाग के हैं। उनकी इस उपलब्धि पर गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन आई.पी. मिश्रा, स्वरूपानंद महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक शर्मा, श्री शंकराचार्य नर्सिंग की सीओओ डॉ. मोनिषा शर्मा व महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *