बीएसपी में अटल सेवा सप्ताह का शुभारंभ, ‘मुस्कान’ पर दिखाई फिल्म
भिलाई। सोमवार को केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री विष्णु देव साय ने भिलाई निवास में अटल जी की स्मृति में सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री ने भिलाई निवास परिसर में पौधा रोपण किया। इस मौके पर अजय शर्मा, जिला पंचायत, जशपुर एवं अनिल कुमार, डिप्टी सेक्रेटरी (स्टील) विशेष रूप से उपस्थित थे। मंत्री ने संयंत्र के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र में मरीजों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी लेते हुए फल वितरित किये एवं मरीजों का हालचाल पूछते हुए चिकित्सकों से बातचीत की। केन्द्रीय इस्पात राज्य मंत्री ने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में भिलाई निवास के बहुद्देशीय सभागार में आयोजित सेवा सप्ताह के उद्घाटन समारोह में शिरकत की। बीएसपी के सीईओ एम रवि सहित संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी एवं बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। इसके अलावा मुस्कान संस्था द्वारा संचालित स्कूली तथा बीएसपी स्कूल के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मंत्री श्री साय ने मुस्कान सेवा संस्था के दिव्यांग बच्चों तथा संयंत्र के सीएसआर स्कीम/गतिविधियों के अन्तर्गत संचालित शालाओं में अध्ययनरत समाज के वंचित वर्ग के छात्रों को उपहार और स्मृति चिन्ह प्रदान किया। उन्होंने मुस्कान सेवा संस्था के सेवार्थियों को भी सम्मानित किया ताकि सेवा का संदेश देने वाली इस संस्था का और भी उत्साहवर्धन हो। इस दौरान श्री साय ने कहा कि भिलाई इस्पात संयंत्र न केवल श्रेष्ठ इस्पात ही बनाता है, बल्कि मुस्कान जैसी संस्थाओं के द्वारा दिव्यांग बच्चों का संपोषण में भी सहयोग करता है तथा वंचित वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने में उल्लेखनीय भूमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम में भिलाई स्थित मुस्कान संस्था के विशेष बच्चों द्वारा गीत प्रस्तुति पर फिल्माया गया चलचित्र ‘बम चिक बम’ का प्रदर्शन किया गया। कुमारी नूपुर ने कविता ‘कदम मिलाकर’ तथा अन्य विद्यार्थियों ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किया। मुस्कान स्कूल के दो विद्यार्थी कुमारी अनुरिमा मंडल एवं आदित्य दास गुप्ता के रिकॉर्डेड गीत पर फिल्माया गया लघु चलचित्र का भी प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में साई हर्षिता ने 15 अगस्त पर कविता पाठ किया एवं चेतन मेने ने अटल जी की प्रसिद्ध कविता ‘गीत नया गाता हूँ’ को बखूबी पेश किया। भिलाई इस्पात विकास विद्यालय की कुमारी हिमानी ने अटल जी पर काव्यपाठ किया।
विदित हो कि इस कार्यक्रम में मुस्कान सेवादल के सर्वश्री राकेश शर्मा, श्रीमती अल्का शर्मा, अशोक कुमार गुप्ता, श्रीमती सरिता गुप्ता, अजय कांत भट्ट, सुधीर जोशी, श्रीमती वरदा जोशी, अनिल बंसल एवं श्रीमती पे्रम लता बंसल उपस्थित थे।
संयंत्र के उप महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) विजय मैराल ने कार्यक्रम की रूपरेखा और औचित्य व मुस्कान संस्था के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का संचालन सीएसआर विभाग के सुप्रिय सेन ने किया। अंत में उप महाप्रबंधक (जनसम्पर्क) विजय मैराल के धन्यवाद ज्ञापन के साथ ही इस कार्यक्रम का समापन हुआ।