पाटणकर गर्ल्स कॉलेज में संचार क्रांति योजना के अन्तर्गत मोबाईल वितरण प्रारंभ

SKY Scheme Phone Patankar Girls Collegeदुर्ग। शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में संचार क्रांति योजना के अन्तर्गत छात्राओं को स्माटर्फोन का वितरण 24 से 27 सितम्बर 2018 तक किया जा रहा है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुशील चन्द्र तिवारी ने बताया कि महाविद्यालय की 2291 छात्राओं को इसका लाभ मिल रहा है। आज प्रथम दिवस 573 छात्राओं को मोबाईल वितरित किया जा रहा है। मोबाईल को लेकर छात्राओं में काफी उत्साह है। महाविद्यालय में वितरण की बेहतर व्यवस्था की गयी है। जिओ प्रतिनिधि के साथ ही महाविद्यालय के प्राध्यापक, कमर्चारी एवं एन.एस.एस. की छात्राएं वितरण कार्य में लगे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *