बीएड फोर्थ सेम में महिला महाविद्यालय के नतीजे शत प्रतिशत

bhilai mahila mahavidyalayaभिलाई। भिलाई महिला महाविद्यालय के बीएड चतुर्थ सेमेस्टर कोर्स की छात्राओं ने हेमचन्द यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा घोषित बी.एड. चतुर्थ सेमेस्टर के नतीजों में एकतरफा प्रदर्शन करते हुए शानदार सफलता दर्ज की। यूनिवर्सिटी के घोषित 72.34 प्रतिशत परिणाम की तुलना में महाविद्यालय का परीक्षाफल 100 प्रतिशत रहा तथा उल्लेखनीय तथ्य यह रहा कि सभी छात्रायें प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं। बी.एड. कोर्स की छात्राओं की इस सफलता के लिये महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. जेहरा हसन, उप-प्राचार्या डॉ. संध्या मदनमोहन, शिक्षा विभाग की हेड डॉ. मोहना सुशांत पंडित तथा शिक्षा विभाग की सहायक प्राध्यापिकाओं श्रीमती हेमलता सिदार, नीतू साहू, भावना, सुनिशा पैट्रीक, नाजनीन बेग व आशा साहू ने अपनी शुभकामनायें दी हैं। कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी की ओर से अध्यक्ष शासी निकाय के. पटेल, सचिव सुरेन्द्र गुप्ता ने विशेष रूप छात्राओं को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *