आईसेक्ट बीडीएस कालेज में बंटा मोबाइल, बच्चों ने विधायक संग ली सेल्फी

AISECT BDS SKY Mobile भिलाई। आईसेक्ट बीडीएस कालेज में संचार क्रांति योजना के तहत मोबाइल फोन का वितरण किया गया। वैशाली नगर विधायक विद्यारतन भसीन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। संस्था संचालक अरविन्दर सिंह की उपस्थिति में हुए इस कार्यक्रम में बच्चों ने नया फोन मिलने पर खुशी व्यक्त की। मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बच्चों ने उनके प्रतिनिधि एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक श्री भसीन के साथ सेल्फी लेकर मोबाइल का विमोचन किया। इस अवसर पर संस्था के प्रशिक्षक, शिक्षक समेत विद्यार्थीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

AISECT BDS SKY Mobile

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *