तीजन बाई पर बायोपिक, विद्या बालन निभाएंगी किरदार

Vidya Balan to play Teejan in Biopicभिलाई। पंडवानी गुरू पद्मभूषण तीजन बाई पर बायोपिक की तैयारी शुरू हो चुकी है। अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बीवी आलिया सिद्दीकी बतौर प्रोड्यूसर इस फिल्म को बनाने जा रही हैं। प्रसिद्ध अभिनेत्री विद्या बालन इस फिल्म में तीजन की भूमिका निभाएंगी। एग्रीमेंट के लिए तीजन मुम्बई रवाना हो चुकी हैं। इस फिल्म के निर्माण के लिए छत्तीसगढ़ी फिल्मों के निर्माता मोहन सुन्दरानी काफी समय से प्रयास कर रहे थे। इसी सिलसिले में पटकथा लेखक वरूण ग्रोवर पिछले महीने तीजन बाई के गनियारी गांव आए थे। उन्होंने यहां 4 दिन ठहरकर तीजन के बारे में तथ्य जुटाए। फिल्म में तीजन के जीवन से जुड़े सभी पहलुओं को लिया जाएगा। यह जानकारी गनियारी गांव में खुद तीजन बाई और उनके सचिव मनहरण सार्वा ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *