श्रीशंकराचार्य विद्यालय का एक बार फिर डीपीएस ट्रॉफी पर कब्जा

Shree Shankaracharya Vidyalayaभिलाई। डीपीएस रिसाली द्वारा 29 सितम्बर को आयोजित अन्तर्शालेय हिन्दी वाद विवाद प्रतियोगिता में पक्ष और विपक्ष के वक्ताओं को प्राप्तांकों के आधार पर सर्वाधिक अंक अर्जित कर श्रीशंकराचार्य विद्यालय हुडको ने डीपीएस ट्रॉफी पर दोबारा कब्जा कर लिया है। उल्लेखनीय है कि अंजली मिश्रा ने विपक्ष में सर्वाधिक अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि आयुषी गायकवाड़ ने पक्ष में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की इन प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को उनकी उपलब्धि पर श्रीगंगाजली शिक्षा समिति के चेयरमैन आईपी मिश्रा एवं सीओओ श्री शंकराचार्य विद्यालय दीपक शर्मा, प्राचार्य अमिताभ दास एवं संकाय के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *