क्रिश्चियन कॉलेज में इंजीनियरिंग छात्रों को विभिन्न कम्पनी में जॉब आॅफर

CCET Campus Placementभिलाई। छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ वर्षों में कैम्पस प्लेसमेंट का ग्राफ गिरा है वहीं क्रिश्चियन कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नोंलॉजी, कैलाश नगर में अध्ययनरत विद्याार्थियों के लिए सी-कोर इंडिया टेक्नोसालूशन प्राइवेट लिमिटेड, लखनऊ के द्वारा साफ्टवेर डेव्लपर, कम्प्यूटर अभियंता, क्वालिटी एनालिस्ट, वेब डिजाइनर एवं वेब डेवलपर के लिए 28 सितम्बर 2018 को कैम्पस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इस कैम्पस ड्राइव में 150 से अधिक विद्यार्थियों ने चयन प्रक्रियाओं में भाग लिया। पर्सनल इंटरव्यू के पश्चात मेकेनिकल इंजिनियरिंग विभाग से 7 वें सेमेस्टर के परिक्षित ़ित्रवेदी एवं प्रतीक शाह तथा कम्प्यूटर साइंस इंजिनियरिंग विभाग से 7 वें सेमेस्टर के फ्रान्सिस नारंगे, निदा नाज, मौसमी सन्याल एवं नेहा सिंग विभिन्न पदों के लिए चयनित हुए। असाही इंडिया लिमिटेड कम्पनी के द्वारा एक अन्य महाविद्यालय में चलाये गये कैम्पस ड्राइव में मेकेनिकल इंजिनियरिंग विभाग से 7 वें सेमेस्टर के अंकित पटेल ट्रेनी इंजिनियर के पद पर चयनित होने में सफल रहे। इसके अलावा कम्प्यूटर साइंस इंजिनियरिंग विभाग से 7 वें सेमेस्टर के फ्रान्सिस नारंगे को, टाटा कन्सेल्टेन्सी सविर्सेस (टीसीएस) के असिस्टेन्ट सिस्टम इंजिनियर के पद के लिए आॅन लाईन परीक्षा में सफल होने के पष्चात नागपुर में लिए इंटरव्यूव में सफल होने पर, जॉब के लिए आफर लेटर दिया गया। क्रिश्चियन कॉंलेज के कायर्कारी उपाध्यक्ष फादर जोस के. वर्गीस ने चयनित होने वाले विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉं. दिपाली सोरेन ने महाविद्यालय के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी शिशिर वर्मा एवं उनकी पूरी टीम को सफलता पूर्वक कैम्पस प्लेसमेंट के संचालन के लिए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *