भाजपा युवा किसान मोर्चा राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बनने पर जयप्रकाश का भव्य अभिनंदन

Jay Prakash Yadav BJPभिलाई। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व भदोही सांसद वीरेंद्र सिंहजी (मस्त) एवं राष्ट्रीय संयोजक शक्ति सिंह ने इंजीनियर जयप्रकाश यादव को किसान मोर्चा का राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य मनोनीत किया है। श्री यादव प्रदेश में पिछड़ा वर्ग के लोकप्रिय चेहरा है और हजारों युवाओं के प्रेरणा स्रोत हैं। जय प्रकाश यादव को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में शामिल किए जाने पर छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के युवाओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। श्री यादव को सोशल मीडिया किंग के नाम से भी पहचाना जाता है। BJP Jay Prakash Yadav2 अक्टूबर 2018 को जिम उद्यान नेहरू नगर भिलाई में वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र के समस्त कार्यकर्ताओं द्वारा जय प्रकाश यादव का आतिशी अभिनंदन किया गया। महिला संगठन की टोलियों ने बारी- बारी से श्री यादव का जोरदार स्वागत किया। भाजपा के पर्यवेक्षक शेषनाथ पाठक भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
युवा शक्ति ने श्री यादव का बड़ी-मोटी माला पहनाकर, तलवार भेंट कर भव्य आतिशबाजी एवं ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया। यादव समाज से महेश ठेठवार, गोविंदा लखन यादव, अभिषेक यादव सहित अन्य द्वारा पगड़ी पहनाकर, फूल माला के साथ जय यादव-जय माधव के नारों के साथ जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। जय प्रकाश यादव का व्यापारी प्रकोष्ठ के रामकुमार गुप्ता, कोटेश्वर राव,अप्पा राव सहित मार्किट लाईन कोसानगर के व्यापारियों ने भव्य स्वागत किया। जय प्रकाश यादव का स्वागत श्री राम जन्मोत्सव समिति के सुपेला मण्डल अध्यक्ष शरद बिजवे के नेतृत्व में जोरदार स्वागत अभिनंदन किया गया। विधानसभा क्षेत्र के बहुत सारे सामाजिक संगठनों, समितियों द्वारा जोरदार -स्वागत अभिनंदन किया गया। विधानसभा क्षेत्र के 84 अलग अलग समाजों के प्रतिनिधियों ने श्री यादव को नई जिम्मेदारी मिलने पर अभिनंदन किया। अभिनंदन समारोह आयोजित करने वालों में रामकुमार गुप्ता, शरद बिजवे, गोवर्धन साहू, कमल नारायण यदु, कोटेश्वर राव, अप्पा राव, दीपक बंजारे, मोहन राव, सुमन टण्डन, धनेश्वरी साहू, सोनम साहू, इंद्राणी, अमित कुमार धीमान, दीपक बंजारे, सुमित कुमार वैश्य, विजय कुमार साहू, सूरज सिंह राजपूत, दीप, अजहर कुरैशी, आशू तिवारी, मीना सोनी, मीना शुक्ला, आर जे सिंह, ललिता पिल्ले, प्रवेश कुमार सिन्हा, विक्रम देवांगन, राकेश साहू, लतेल यादव, विनोद शर्मा, अंकित श्रीवास, राहुल यादव, आशीष चौहान, राकेश धनकर, सतीश साहू, ऋषभ यदु, रमा श्रीवास्तव, आकाश महेश्वरी, धनराज सिंह, राज सिंह, भूपेंद्र वर्मा, दीपक चौहान, श्रीलाल यादव, गौतम सोना, मिलन देवांगन, अभिनय शर्मा, अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, गौतम सोना, नेमा गोस्वामी, महेश ठेठवार, गोविंद लखन यादव, अभिषेक यादव, अयान खान, प्रयास सिंह सहित हजारों लोगों में हर्ष व्याप्त है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *