साइंस कालेज छात्रसंघ की पूजा बनी अध्यक्ष, शपथ ग्रहण आज

Science College Durgदुर्ग। साइंस कालेज के प्राचार्य डॉ. एस.के. राजपूत छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा घोष, उपाध्यक्ष प्रिया, सचिव प्रगति अग्रवाल तथा सहसचिव देविका एवं लगभग 60 कक्षाप्रतिनिधियों को पद 6 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायेंगे। शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय तथा मॉडल कालेज, दुर्ग के छात्रसंघ का शपथ ग्रहण समारोह 6 अक्टूबर को दोपहर 12.00 बजे महाविद्यालय के आॅडिटोरियम में आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी छात्रसंघ के सम्पोषक डॉ. एस.के. राजपूत एवं छात्रसंघ प्रभारी डॉ. एस.एन.झा ने दी। शासकीय आदर्श महाविद्यालय दुर्ग छात्रसंघ के प्रतिनिधियों को भी डॉ. राजपूत शपथ दिलायेंगे। शपथ लेने वालों में आदर्श महाविद्यालय छात्रसंघ अध्यक्ष तृष्णा, उपाध्यक्ष पूजा देवांगन, सचिव कुसुम साहू तथा सहसचिव हीना मिश्रा तथा 03 कक्षा प्रतिनिधि शामिल है। छात्रसंघ के प्रभारी प्राध्यापक डॉ. अभिनेष सुराना, डॉ. अनुपमा अस्थाना, डॉ. अजय सिंह एवं डॉ. अनिल श्रीवास्तव ने बताया कि शपथ ग्रहण के तत्काल बाद उच्चशिक्षा मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय का अभिनंदन किया जाएगा। महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक/सहायक प्राध्यापक/ क्रीडाधिकारी/ ग्रंथपाल इस समारोह में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *