रोटरी ग्रेटर ने फैक्ट्री कर्मचारियों के लिए लगाया विशेषज्ञों का शिविर

Rotary Club of Bhilai Greater Health Campभिलाई। रोटरी क्लब आॅफ भिलाई ग्रेटर एवं सुरप्रीत चोपड़ा हार्ट फाउंडेशन द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का भव्य आयोजन किया गया। शिविर में भिलाई इंडस्ट्रियल एरिया के फैक्ट्री कर्मचारियों की स्पेशलिस्ट डॉक्टरों द्वारा जांच की गयी एवं दवा का वितरण किया गया।शिविर में चंदूलाल चंद्राकर हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. सुरप्रीत चोपड़ा एवं अन्य 10 विशेषज्ञ डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दी। शिविर में रूंगटा कॉलेज के दन्त चिकित्सक एवं धमधा से आये नेत्र विशेषज्ञ डॉ. ऋषभ मेहता एवं दन्त चिकित्सक डॉ. हर्षा मेहता ने भी अपना अमूल्य सहयोग दिया। लगभग आठ घंटे तक चले इस शिविर का 400 से अधिक फैक्ट्री कर्मचारियों एवं उनके परिवार के सदस्यों ने लाभ लिया। Free specialist health checkupशिविर के आयोजन इंडस्ट्रियल एरिया में स्थित गवर्नमेंट स्कूल में किया गया एवं प्राचार्य श्रीमती शीला फ्रांसिस एवं उनके स्टाफ ने अतुलनीय सहयोग प्रदान किया। रोटेरियन शशांक रस्तोगी ने रस्तोगी नर्सिंग कॉलेज से 25 नर्सों की टीम भेजकर कार्यक्रम को सुचारु रूप से चलने में योगदान दिया।
शिविर में भिलाई इंजीनियरिंग कारपोरेशन, कोठरी केमिकल्स, विश्वविशाल, एनकॉर, स्ट्रक-राइट, गोलेच्छा केमिकल्स, कुसुम इंडस्ट्रीज आदि यूनिट्स ने भाग लिया। शिविर के सफल संचालन के लिए रोटरी क्लब आॅफ भिलाई ग्रेटर के प्रेजिडेंट सुबोध जोशी, पूर्व प्रेजिडेंटस शशांक रस्तोगी, नितिन सुपे, दिलीप गोलेछा, यश जैन, प्रशांत बंसल, मलय जैन, प्रवीण तिवारी, मनोज जैन, गौरव ढांड, सुमित अग्रवाल, सचिव मयंक रोजिंदर एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजेश कर्णावत ने सभी डॉक्टरों एवं अन्य सहयोगियों को सम्मानित किया।
रोटरी क्लब से मुकुल जैन, पदम कोठरी, श्रीकांत अग्रवाल, केतन गुलाटी, बृजमोहन अग्रवाल, राजीव कुमार, अभिनव बंसल, सेवक, दीप गोयल, अभिलाष जोशी, अमिताभ जैन, डॉ. नविन कौरा, राजेंद्र छाबरा, जीतेन्द्र नाहर, राजीव कुमार, संजय जैन, भारत लखोटिआ, श्री मनोज, एवं अन्य सदस्य शिविर में उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *