मतदान के लिए किया जागरूक, छात्रों को वीवीपैट के बारे में बताया

SVEEP Khubchand Baghel Collegeभिलाई-3। आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी दुर्ग व हेमचंद यादव वि.वि. दुर्ग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम 11-10-2018 से 31-10-2018 तक विभिन्न गतिविधियों /कार्यक्रम किया जाना है। इस संदर्भ में डॉ. खूबचंद बघेल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय भिलाई-3 में दिनांक 11 अक्टूबर 2018 को सभी संकायों के छात्र/छात्रों को आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की भूमिका व वीवीपैट की जानकारी दी गई। संस्था के प्राचार्य डॉ. ज्योतिरानी सिंह ने छात्रों को मतदान का महत्व को बताते हुए सभी को अनिवार्य मतदान करने हेतु प्रेरित किया। इस क्रम में डॉ. विनोद शर्मा द्वारा वीवीपैट के संबंध में जानकारी दी गई। वीवीपैट की महत्ता व प्रक्रिया को विस्तार से छात्रों को समझाया गया एवं छात्रों को अपने आस- पड़ोस को भी जाकर बतायें की जिसे वोट दिया है उसे वोट गया है या नही। इस मशीन की पारदर्शी स्क्रीन के द्वारा देखा जा सकता है। स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अल्पना देशपाण्डे 11 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक आयोजित विभिन्न मतदाता जागरूकता हेतु किये जाने वाले आयोजनों की जानकारी दी एवं अधिक से अधिक लोगो को भाग लेने हेतु प्रेरित किया तथा इस लिंक ीजजचरूध्ध्कवबेण्हववहसमण्बवउ पे सभी छात्रों को अपनी जानकारी सबमिट करनी है। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राध्यापकगण डॉ. भारती सेठी, श्रीमती नीलम शर्मा, डॉ. शीला विजय, डॉ. मनीष कालरा, डॉ अल्पना दुबे, डॉ. संगीता मैहुरिया, बलराज ताम्रकर आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *