स्वरुपानंद महाविद्यालय के बायोटक एमएससी का उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम

Swaroopanand Saraswati Mahavidyalaya Bhilaiभिलाई। हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग द्वारा एम.एस.सी. बायोटेक द्वितीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें विश्वविद्यालय का बायोटेक द्वितीय सेमेस्टर का परिणाम 78.26 प्रतिशत एवं बायोटेक चतुर्थ सेमेस्टर का परिणाम 87.5 प्रतिशत रहा। वहीं हर वर्ष की तरह स्वरूपानंद महाविद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशात रहा जिसमें द्वितीय सेमेस्टर की भविष्या तलरेजा 72.66, ऋचा शुक्ला 64.33, आकांक्षा साहू 60.33 रहा। चतुर्थ सेमेस्टर में अदिती गुप्ता 79, द्वितीय अक्षदीप कौर 75, तृतीय दिपीका पटेल 74 प्रतिशत रहा। विद्यार्थियों की इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के अध्यक्ष आई.पी. मिश्रा, स्वरुपानंद महाविद्यालय के सी.ओ.ओ. डॉ. दीपक शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने साइंस विभाग के प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *