स्वीप के अंतगर्त एमजे कालेज ने मिनी स्टेडियम में दी गरबा की प्रस्तुति

MJ College Garbaदुर्ग। राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत एमजे कालेज की गरबा-डांडिया टुकड़ी ने मिनी स्टेडियम पद्मनाभपुर में आयोजित संयुक्त कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति दी। इस आयोजन में एमजे कालेज के 50 विद्यार्थियों के जत्थे ने भाग लिया। शासन द्वारा 16 अक्तूबर को आयोजित इस कार्यक्रम में माता की आराधना एवं मतदाता जागरूकता तहत गरबा की प्रस्तुति दी गई। स्टेडियम में उपस्थित विद्यार्थियों, अध्यापकों, नागरिकों द्वारा स्वस्थ प्रजातंत्र के लिए मतदान को आवश्यक बताया गया। साथ ही मतदान के लिए संकल्प लिया गया।MJ-College-Garba-Dandiya MJ Collegeएमजे कालेज परिवार से प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच, स्वीप नोडल अधिकारी डॉ जेपी कन्नौजे, डॉ टिकेश्वर वर्मा, डनियल, वीके चौबे, डॉ श्वेता भाटिया, चरनीत कौर, नेहा महाजन, अर्चना त्रिपाठी, उर्मिला यादव, सूरज, मेघा मानकर, अख्तर अजीज खान, प्रकाशचन्द्र, संदीप, सेवक, पूर्णिमा एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थित दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *