संतोष रूंगटा समूह के स्टूडेंट्स ने एयरपोर्ट विजिट कर पायी तकनीकी जानकारी

RCET Industrial Visitभिलाई। संतोष रूंगटा समूह द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) के इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड टेलीकम्यूनिकेशन तथा ईईई ब्रांच के बीई तीसरे तथा पांचवे सेमेस्टर के स्टूडेंट्स के लिये रायपुर स्थित स्वामी विवेकानन्द एयरपोर्ट की विजिट का आयोजन किया गया। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर टेक्निकल डॉ. सौरभ रूंगटा ने बताया कि आयोजन का प्रमुख उद्देश्य इटीएण्डटी तथा ईईई ब्रांच के इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को तकनीकी रूप से अधिक दक्ष बनाने तथा उनके फील्ड की उपयोग में आ रही नवीनतम टेक्नालॉजी के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराना था। कोर्स सिलेबस के साथ-साथ इस प्रकार की एजुकेशनल विजिट के दौरान प्राप्त टेक्निकल नॉलेज उनके लिये अत्यंत उपयोगी सिद्ध होता है।इस विजिट के दौरान स्टूडेंट्स ने एयरपोर्ट एथॉरिटी आॅफ इंडिया (एएआई) की कार्यप्रणाली को देखा इसके अंतर्गत इनके तीन प्रमुख विभागों का दौरा किया जिसमें एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) जिसके अंतर्गत उन्होंने यह जाना कि किस प्रकार विमान के टेक-आॅफ तथा लैण्डिंग के पहले पायलट के साथ इनसे जुड़े विभिन्न पैरामीटर्स पर आधारित सूचना का आदान-प्रदान होता है। इसके अलावा सीएनएस विभाग के अंतर्गत होने वाले कार्यों में प्रमुख कम्यूनिकेशन, नेविगेशन, सविर्लांस, आॅटोमेशन तथा ट्रांसमीटर सेक्शन तथा टर्मिनल का भी निरीक्षण कर कार्य प्रणाली का अध्ययन किया। स्टूडेंट्स ने अवलोकन के दौरान यह जाना कि एयरपोर्ट एथॉरिटी के कार्यों में अन्य कार्य भी होते हैं जिसमें कंस्ट्रक्शन, मॉडीफिकेशन एण्ड मैनेजमेंट आॅफ पैसेंजर टर्मिनल्स तथा डेवलपमेंट एण्ड मेंटेनेंस आॅफ एप्रन इन्फ्रास्ट्रक्चर जिसके अंतर्गत रन-वेज, पैरेलल टैक्सी-वेज, एप्रन आदि होते हैं। एयरपोर्ट एथॉरिटी आॅफ इंडिया के विभिन्न विभागों की विजिट के दौरान वहां उपस्थिति विभाग प्रमुखों ने स्टूडेंट्स को तकनीकी कार्यप्रणाली की विस्तारपूर्वक जानकारी दी तथा संबंधित विषय पर स्टूडेंट्स द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया। स्टूडेंट्स की इस विजिट में उन्हें एएआई के द्वारा किसी डोमेस्टिक एयरपोर्ट तथा सिविल एनक्लेव की डिजाइनिंग, डेवलपमेंट, आॅपरेशन तथा मेंटेनेंस संबंधी कार्यप्रणाली का अत्यंत महत्वपूर्ण अनुभव प्राप्त हुआ।
रूंगटा कॉलेज आॅफ इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालॉजी (आरसीइटी) के डिपाटर्मेंट आॅफ इटीएण्डटी तथा ईईई द्वारा आयोजित स्टूडेंट्स के एयरपोर्ट विजिट्स के इस सफल आयोजन में प्रोग्राम कोडिर्नेटर प्रो. संदीप भाड तथा फैकल्टी कोडिर्नेटर्स प्रो. अमित कोल्हे, प्रवीण यादव, प्रदीप चौधरी का उल्लेखनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *