12वीं पंचवर्षीय योजना पर डॉ जे दुर्गा प्रसाद राव के शोध का प्रकाशन
भिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय के अति. निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव द्वारा बारहवीं पंचवर्षीय योजना में किये गये शोध परियोजना का प्रकाशन किया जा रहा है। उनका कार्य संपूर्ण छत्तीसगढ़ में शोध कार्यों में संलग्न शोधवेत्ताओं के लिए अनुकरणीय है। यह शोध वैज्ञानिक समुदाय एवं नीति निर्धारकों के लिए बनाई जाने वाली परियोजनाओं के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इनकी इस उपलब्धि पर श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चैयरमेन आईपी मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, महाविद्यालय की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. श्रीमती रक्षा सिंह, महाविद्यालय के प्राध्यापकगण एवं कर्मचारियों ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। उल्लेखनीय है कि भारत सरकार विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रबंध सूचना विभाग वर्ष 1990-91 से नियमीत रूप से वित्त पोषित शोध विकास परियोजनाओं पर निर्देशिकाओं का प्रकाशन करता है। इन शोध परियोजनाओं के परिणामों का नीति निर्धारकों, वैज्ञानिक समुदाय एवं अन्य संबद्ध पक्षों के हितों पर पढ़ने वाली प्रभावों का विश्लेषण करता रहा है। हाल ही में NSTMIS एवं DST ने 2005-2010 की अवधि में स्वीकृत बाहय शोध परियोजना एवं विकस परियोजनाओं के निष्कर्ष पर एक प्रतिवेदन जारी किया है। वर्तमान में 2010 से 2015 अवधि के लिए भी निष्कर्ष आधारित प्रतिवेदन जारी किया जाना है। प्रतिवेदन बनाने का कार्य पर्यावरण एवं विकास समिती नई दिल्ली द्वारा किया जाना है।