अमेरिका में ‘नाचा’ का पहला अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन जुलाई 2019 में

Chhattisgarhi in Americaशिकागो/वाशिंगटन डीसी/ह्यूस्टन। उत्तरी अमेरिका में छत्तीसगढ़ के प्रवासियों के संगठन नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन ‘नाचा’ ने छत्तीसगढ़ का स्थापना दिवस एवं दीपावली मिलन का आयोजन तीन शहरों में किया। इस अवसर पर जुलाई 2019 में नाचा का अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। नाचा के तत्वावधान में शिकागो, वाशिंगटन डीसी तथा ह्यूस्टन शहरों में छत्तीसगढ़ राज्य का स्थापना दिवस एवं दीपावली मिलन का आयोजन जोरशोर के साथ किया गया। अन्य प्रमुख शहरों – टोरन्टो, कनाडा, एरिजोना, शार्लोट, डालास, टेक्सास, अटलांटा, कैलीफोर्निया एवं डेट्रॉयट में यह आयोजन नवम्बर के मध्य में किया जाएगा। कार्यक्रम में राजदूत एवं वाणिज्य दूतावास प्रमुखों का आमंत्रित किया गया था। उन्होंने नाचा द्वारा अप्रवासी छत्तीसगढ़ियों को विदेश की धरती में एक साथ रखने की चेष्टा का स्वागत किया गया।NACHA-Washignton-DC NACHA Chhattisgarhi NRIशिकागो में नाचा शिकागो की प्रभारी श्रीमती दीपाली सरावगी, रागिनी शॉ, वन्दना डडसेना, गीता खटपाल, शशि साहू, रुद्र नारायण, सरिता साहू, सोनू जोशी ने शानदार आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन छत्तीसगढ़ी में किया गया। छत्तीसगढ़ में फिलहाल चुनाव हो रहे हैं इसलिए वहां से किसी अतिथि को नहीं बुलाया जा सका।
NACHA Americaवॉशिंगटन डीसी में नाचा के इस कार्यक्रम का आयोजन पहली बार किया गया। वहां कुणाल चंद्राकर ने अग्रणी भूमिका लेते हुए इसका आयोजन किया। नाचा ने अमेरिका से बाहर यूके, यूरोप, मिडल ईस्ट, सिंगापुर, आस्ट्रेलिया तथा अन्य देशों में रह रहे छत्तीसगढ़ के प्रवासियों को जोड़ने के प्रयास प्रारंभ कर दिये हैं। टीम छत्तीसगढ़ सरकार के साथ मिलकर अप्रवासी छत्तीसगढ़ वासियों को एक मंच पर लाने का प्रयत्न कर रही है। नाचा जुलाई 2019 में अपना प्रथम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन शिकागो में आयोजित करने जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *