डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट में बीकॉम क्रैश कोर्स में प्रवेश प्रारंभ

भिलाई। संतोष राय इंस्टीट्यूट में बी.कॉम क्रैश कोर्स की कक्षाएं 2 जनवरी से प्रारंभ हो रही हैं। संस्था संचालक डॉ. संतोष राय ने बताया कि बी. कॉम. के सभी विषयों को 45 दिन में पढ़ाया जाएगा। वहीं साप्ताहिक एवं मासिक टेस्ट द्वारा छात्रों का मूल्यांकन किया जाएगा।भिलाई। डॉ संतोष राय इंस्टीट्यूट में बी.कॉम प्रथम वर्ष की 25 नवम्बर एवं द्वितीय एवं अंतिम वर्ष की क्रैश कोर्स कक्षाएं 2 जनवरी से प्रारंभ हो रही हैं। उक्त कक्षाओं में प्रवेश प्रारंभ हो चुका हैं। 45 दिनों का यह कोर्स ऐसे छात्र-छात्राओं के लिए है जो सी.ए./सी.एस./सी.एम.ए. की वजह से बी.कॉम की तैयारी नहीं कर पाये हैं। क्रैश कोर्स में 45 दिन का सभी विषय की परीक्षा की तैयारी का बेहतर अवसर है। संस्था के डॉ. संतोष राय ने बताया कि कॉमर्स के क्षेत्र में एक मात्र ऐसी संस्था है जो बी.कॉम के छात्रों की सभी विषयों की तैयारी प्रोफेशनल शिक्षकों के माध्यम से करायी जाती हैं। 196 जोनल मार्केट सेक्टर-10 संचालित संस्था में सी.ए. प्रवीण बाफना, सी.ए. दिव्या रत्नानी, सी.ए. केतन ठक्कर, पीयूष जोशी, प्रियंका शर्मा, अभिषेक छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षित करते हैं। मिट्ठू मैडम छात्र-छात्राओं को पब्लिक स्पीकिंग, जी.डी.पी.आई. एवं मल्टीनेशनल कम्पनी में कार्य करने योग्य बनाने हेतु प्रशिक्षित करती हैं। वहीं डॉ. संतोष राय स्वयं आज भी कॉमर्स में 13 घंटे की मैराथन क्लास प्रतिदिन लेते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *