स्वीप अभियान में रूंगटा कॉलेज दुर्ग का सक्रिय योगदान

Rungta SVEEPभिलाई। जिला प्रशासन दुर्ग द्वारा स्वीप अभियान के तहत मानव श्रंखला का निर्माण दिंनाक 16 नवम्बर 2018 को भिलाई के सेक्टर 1 से लेकर सेक्टर 9 तक किया गया। जिसमें संजय रूंगटा गु्रप आॅफ इंस्टीट्यूशन्स द्वारा संचालित रूंगटा कॉलेज आॅफ साईंस एंड टेक्नोलॉजी , गंजपारा दुर्ग के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकगणों द्वारा महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.तृप्ति अग्रवाल जैन, केन्द्र प्रभारी सुश्री प्रियंका पितले, स्वीप प्रभारी डा. सुभाष दास एवं कार्यक्रम समन्वयक श्रीमति प्रीति नवीन यादव, श्री विकास चैधरी, श्री महेन्द्र साहू श्रीमति अपिर्ता मुखर्जी, सुश्री गीतिका देशमुख के मार्गदर्शन में उत्सह पूर्वक भाग लेकर मतदाताओं को जागरूक करने में सहभागिता रही।मतदाता जागरूकता अभियान के इस महायज्ञ में रूंगटा कॉलेज के छात्रों के इस योगदान पर बधाई देतें हुये। ग्रुप के अध्यक्ष संजय रूंगटा ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का महत्वपूर्णं हिस्सा है। और इसमें भाग लेने वाला हर मतदाता इस लोकतांत्रिक देश का एक जिम्मेदार नागरिक कहलाता है। इस तारतम्य मे विभिन्न विधाओं मे आयोजित प्रतियोगिता के अर्न्तगत महाविद्यालय को ‘स्क्रेप बुक’ प्रतियोगिता मे तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *