एमजे कालेज में कौमी एकता दिवस पर अनेक कार्यक्रम

MJ College Bhilaiभिलाई। कौमी एकता सप्ताह (राष्ट्रीय एकता सप्ताह) के दौरान एमजे कालेज में आनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। समापन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महाविद्यालय की निदेशक श्रीमती श्रीलेखा विरुलकर थीं। श्रीमती विरुलकर ने इस अवसर पर कौमी एकता के पारम्परिक चित्र पर एक तिरंगा बनाकर एक मजबूत संदेश दिया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ कुबेर सिंह गुरुपंच ने इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस की महत्ता बताते हुए कहा कि पूरे राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने वाले सरदार वल्लभ भाई पटेल की विशाल लौह प्रतिमा स्थापित कर राष्ट्र ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। MJ Collegeसरदार वल्लभ भाई पटेल की यह प्रतिमा नासा के सैटेलाइट चित्र में भी साफ दिखाई देती है। एमजे कालेज आॅफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ टी कुमार ने सभी को कौमी एकता दिवस की बधाई दी। एमजे कालेज आॅफ नर्सिंग की प्राचार्य श्रीमती सी कन्नम्मल ने सभी को राष्ट्रीय एकता दिवस की बधाई दी।
कौमी एकता सप्ताह के दौरान भाषण, निबंध लेखन एवं गायन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। फार्मेसी विभाग के विद्यार्थियों ने सभी धर्मों के अनुयायियों के भेष में राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया। वाणिज्य विभाग के छात्र विशाल कुमार सोनी ने एक सुन्दर कविता का पाठ किया। नर्सिंग की छात्राओं ने देश भक्ति गीत प्रस्तुत किया। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों ने ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा…’ का गायन कर एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम का संचालन सहा. प्राद्यापक दीपक रंजन दास ने एवं धन्यवाद ज्ञापन सहा. प्राध्यापक चरनीत कौर संधु ने किया।Rashtriya Ekta Divas

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *