बीएचयू कोर्ट परिषद की बैठक में डॉ रक्षा सिंह ने किया छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व

Banaras-University-Raksha-Sभिलाई। श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बनारस, वाराणसी द्वारा आयोजित 26/11/2012 को आयोजित कोर्ट परिषद की बैठक में सम्मिलित हुई। केन्द्रीय विश्वविद्यालय संचालन हेतु तीन परिषदें होती है इनमें विद्या परिषद, कार्य परिषद व कोर्ट परिषद शामिल है। जिनमें कोर्ट परिषद को सर्वोच्च परिषद माना जाता है। पूरे छत्तीसगढ़ से विश्व प्रसिद्ध काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के कोर्ट परिषद के सदस्य के रूप में शिक्षाविद् डॉ. रक्षा सिंह विगत दिवस विभिन्न एजेन्डों पर चर्चा के लिए आयोजित 62वीं बैठक में सम्मिलित हुई। इसमें प्रमुख ऐजेन्डा कुलाधिपति के नाम हेतु सहमति एवं सॉफ्ट पावर सेन्टर व मैथली अध्ययन केन्द्र पर चर्चा किया गया एवं वर्ष 2016-17 व 2017-18 के प्रस्तावों को पारित किया गया एवं 61वीं बैठक के ऐजेन्डो को भी सदस्यों ने पास किया। बैठक की अध्यक्षता कुलपति प्रो. राकेश भटनागार ने की। Dr Raksha Singhमहामना पंडित मदन मोहन मालवीय के पोत्र एवं इलाहाबाद हाई कोर्ट के जज जस्टिस गिरीधर मालवीय को नया कुलाधिपति बनाये जाने हेतु बैठक ने सहमति प्रदान की। औपचारिकता के लिए उनके नाम को राष्ट्रपति के पास भेजा जायेगा जहां पर अंतिम मोहर लगेगी। उक्त बैठक में 38 कोर्ट सदस्य एवं कार्यकारणी परिषद के 8 सदस्य शामिल थे।
ज्ञात हो कि श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी भिलाई की निदेशक एवं प्राचार्य डॉ. रक्षा सिंह काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बनारस, वाराणसी द्वारा आयोजित कोर्ट परिषद की बैठक में सम्मिलित होने वाली छत्तीसगढ़ से अकेली महिला सदस्य थी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय बनारस, वाराणसी में शिक्षा जगत में जो भी नई तकनीक का प्रयोग हो रहा है उसे छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा संस्थानों में लागू करवाने के लिए एवं उच्च शिक्षा के गुणात्मक विकास, सामाजिक परिदृश्य में उनके अनुभव का लाभ छत्तीसगढ़ प्रदेश के लिए मील के पत्थर साबित होगा।
श्री गंगाजली शिक्षण समिति के चेयरमेन आई. पी. मिश्रा, अध्यक्ष श्रीमती जया मिश्रा, अतिरिक्त निदेशक डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव, महाविद्यालय के अन्य प्राध्यापकगण एवं कमर्चारीगणों ने शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *