स्वरूपानंद महाविद्यालय में 8 विद्यार्थियों का कैम्पस सेलेक्शन

SSSSMV Campusभिलाई। स्वामी श्री स्वरूपानंद महाविद्यालय में आयोजित पात्रा इंडिया लिमिटेड के ओपन कैम्पस ड्राईव में कुल 50 विद्यार्थी उपस्थित हुये जिसमें से आठ विद्यार्थियों का चयन आकर्षक पैकेज में किया गया। महाविद्यालय की आयुषी अग्रवाल, (बी.कॉम), अरवींद टंडन (बीबीए), राज रंजन दूबे (बीबीए), ऋशभ (बीबीए), एवं अकांक्षा सिंह (बीएससी) आदि चयनित हुये। महाविद्यायल के छात्र अरविंद टंडन के बताया कि इंटरव्यू देने से उनके आत्मविश्वास में काफी वृद्धि हुई है तथा इस तरह के आयोजन भविश्य में किया जाना चाहिये। उन्होने अपने चयन के लिये ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सेल को धन्यवाद देते हुये कहा सेल द्वारा समय-समय पर आयोजित अतिथि व्याख्यान एवं मॉक इंटरव्यू से हमारा आत्मविश्वास काफी बढ़ा। आकांक्षा सिंह बीएसएसी ने कहा पढ़ते-पढ़ते रोजगार मिलने से उसे नौकरी के लिये नहीं भटकना पड़ेगा उन्होने अपने कैरीयर के लिये महाविद्यलाय के प्रति आभार व्यक्त किया। महाविद्यालय के टीपीओ मनोज कुमार पांडेय ने पात्रा इंडिया लिमिटेड के एच.आर. विकास त्रिपाठी जी को धन्यवाद दिया तथा महाविद्यालय के सीओओ डॉ. दीपक षर्मा और प्राचार्य डॉ. हंसा शुक्ला ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *