वाक-श्रवण बाधित कप्तान के नेतृत्व में अंश एजुकेशन ने जीता क्रिकेट मैच

Ansh Education AISECT Supelaभिलाई। दिव्यांगजन विलक्षण प्रतिभा के धनी होते हैं, यह तो हम सभी जानते हैं। संगीत, नृत्य, चित्रकला, कम्प्यूटिंग, चिकित्सा एवं विज्ञान के क्षेत्र में उनकी प्रतिभा अद्भुत होती है। पर क्रिकेट के ग्राउण्ड में बतौर कप्तान एक जिम्मेदार पारी खेलने और अपनी टीम को जिता ले जाने वाले मो. ताबिश जैसे खिलाड़ियों की मिसाल दुर्लभ है। मौका था अंश एजुकेशन एवं बीडीएस कॉलेज के संयुक्त वार्षिकोत्सव का। इस त्रिदिवसीय उत्सव के प्रथम दिवस शांति नगर के दशहरा मैदान में खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अंश एजुकेशन आईसेक्ट सुपेला एवं बीडीएस कालेज बाबा दीप सिंह नगर के बीच यहां क्रिकेट मैच खेला गया। वीटीपी अंश एजुकेशन की टीम का नेतृत्व मो. ताबिश कर रहे थे। वे वाक-श्रवण बाधित हैं। BDS College Baba Deep Singh Nagar Bhilaiमो. ताबिश की टीम में आरिफ, मो. कलीम कुरैशी, नारद मेहता, दुर्गेश देवांगन, निशांत गौर, रूपांशु, हरेराम, आनंद पारधी, ओमेश, दुष्यंत देवांगन एवं खिलेश शामिल थे। उनके नेतृत्व में टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 6 विकेट खोकर 130 रन बनाए और जीत हासिल की। निर्णायक की भूमिका पार्थ यादव एवं आयुष कोमरे ने निभाई।
बीडीएस ग्रुप आॅफ एजुकेशन के चेयरमैन अरविन्दर सिंह एवं डायरेक्टर जसप्रीत कौर ने बताया कि ताबिश बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं। उन्होंने इंस्टीट्यूट से ही डीटीपी का कोर्स किया था। इसके बाद उन्होंने बीसीए में दाखिला लिया और अब तृतीय वर्ष के छात्र हैं। खेल मैदान के साथ वे चित्रकारी में भी अपना जौहर दिखाते हैं। एक होनहार विद्यार्थी होने के साथ ही वे एक बेहतरीन इंसान भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *